BAN Vs SL: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 38वां मुकाबला प्रदूषण की वजह से रद्द हो सकता है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले का आगाज समय पर ही हुआ है. लेकिन दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए इस मुकाबले को रद्द करने का विकल्प रखा गया है. मैदान के आस पास एक्यूआई 200 से पार होने पर अंपायर्स खिलाड़ियों की सहमति लेकर मैच को कैंसिल कर सकते हैं. 


बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच के रद्द होने की शर्त कमेंटेटर्स ने बयान की है. कमेंटेटर्स का कहना है कि अंपायर्स के पास एक्यूआई मीटर है. अंपायर्स थोड़ी-थोड़ी देर के बाद एक्यूआई को चेक कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक मैदान के आस पास का एक्यूआई 130 है. जैसे ही एक्यूआई 200 के पार होगा अंपायर्स खिलाड़ियों से पूछेंगे कि वो मैच जारी रखना चाहते हैं या नहीं. अगर खिलाड़ी मैच जारी रखने के लिए सहमत नहीं होते हैं तो मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों की बीच बराबर अंक बांट दिए जाएंगे. 


मैच रद्द होने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क


बता दें कि देश की राजधानी बीते 15 दिन से लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से चर्चा में बनी हुई है. मैच से पहले भी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से यह पूछा गया था कि क्या उन्हें प्रदूषण की वजह से मैच खेलने में समस्या नहीं है. इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश की टीम के पास नहीं खेलने के अलावा और क्या विकल्प है?


हालांकि इस मैच के रद्द होने का प्वाइंट्स टेबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं. इन दोनों ही टीमों की नज़र किसी तरह से इस मुकाबले को जीतकर टॉप-8 में बने रहने पर है. जो भी टीम वर्ल्ड कप के टॉप 8 में फिनिश नहीं कर पाएगी उसे 2025 में खेले जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहना होगा.