Delhi Premier League 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में गजब कारनामा हो गया है. एक टी20 मुकाबले में 500 से ज्यादा रन बने और दो बल्लेबाजों ने शतक भी लगाया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को बुरी तरह हरा दिया. साउथ दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 308 रन बनाए. इसके जवाब में नॉर्थ दिल्ली की टीम 196 रन ही बना सकी. साउथ दिल्ली के लिए प्रियांश आर्य और कप्तान आयुष बडोनी ने विस्फोटक पारी खेली. इन दोनों शतक लगाया.
दरअसल इस मुकाबले में साउथ दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 308 रन बनाए. इस दौरान प्रियांश ने 50 गेंदों में 120 रन बना डाले. उन्होंने 10 चौके और 10 छक्के लगाए. अहम बात यह है कि प्रियांश ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए. कप्तान बडोनी ने 165 रनों की पारी खेली. उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 19 छक्के लगाए. बडोनी की पारी ने गेंदबाजों को दहला दिया.
साउथ दिल्ली के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन ही बना सकी. इस तरह उसे 112 रनों से हार का सामना करना पड़ा. नॉर्थ दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 62 रन प्रियांशु विजयरन ने बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के लगाए. वैभव रावल ने 14 गेंदों में 32 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. यजस शर्मा ने 32 रनों की पारी खेली. उन्होंने 18 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौका लगाया.
बता दें कि साउथ दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी इंडियन प्रीमियर लीग में भी कमाल कर चुके हैं. बडोनी ने आईपीएल में अभी तक 42 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 634 रन बनाए हैं. बडोनी ने इस लीग में 4 अर्धशतक लगाए हैं. बडोनी का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 59 रन रहा है. बडोनी का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
यह भी पढ़ें : 19 छक्के और 8 चौके... 'भारत को मिल गया 'क्रिस गेल', आयुष बडोनी ने DPL में खेली ताबड़तोड़ पारी