MS Dhoni: दिल्ली में बच्चे ने गणित परीक्षा की कॉपी में लिखा 'थाला' तो सस्पेंड, जानें पूरा माजरा
THALA: जिस बच्चे को सस्पेंड किया गया उसका नाम गजोधर है... गजोधर ने अपनी गणित की परीक्षा के हर सवाल के जवाब में 'थाला' (फैंस महेन्द्र सिंह धोनी को थाला कहते हैं) लिख दिया.
Delhi Student Suspended After Wrote THALA: भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. दरअसल, दिल्ली के सेन्ट्रल स्कूल के बच्चे को सस्पेंड कर दिया गया. इस बच्चे को सस्पेंड करने की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे. जिस बच्चे को सस्पेंड किया गया उसका नाम गजोधर है... गजोधर ने अपनी गणित की परीक्षा के हर सवाल के जवाब में 'थाला' (फैंस महेन्द्र सिंह धोनी को थाला कहते हैं) लिख दिया. फिर क्या था... स्कूल प्रशासन ने शख्ती दिखाते हुए गजोधर को सस्पेंड कर दिया.
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है 'थाला'...
वहीं, सोशल मीडिया पर 'थाला' ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप 'थाला' कैप्शन का इस्तेमाल कर पोस्ट किया है. जिसके बाद भारतीय फैंस कैप्शन को पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से जोड़कर देख रहे हैं. भारत में 'थाला' शब्द लगातार ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं.
If that Delhi student scored full marks, FIFA World Cup would never tweet like this! pic.twitter.com/3NlQ2pBrxP
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 18, 2024
Instagram post from the official "Fifa World Cup" handle.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 18, 2024
- Thala is everywhere 🫡 pic.twitter.com/OvV7y34UHw
Biggest brand from India - THALA 👑 pic.twitter.com/A4WfIRPxUa
— ` (@WorshipDhoni) June 18, 2024
बताते चलें कि पिछले दिनों आईपीएल 2024 में महेन्द्र सिंह धोनी खेलते नजर आए थे. माही की टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी, लेकिन इस खिलाड़ी ने कुछ छोटी लेकिन तूफानी पारी जरूर खेली. इस सीजन की शुरूआत में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी की जगह ऋतराज गायकवाड़ को अपना कप्तान बनाया. लेकिन आईपीएल की सबसे कामयाब टीम का दांव काम नहीं आया. माही की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल टाइटल पर कब्जा किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा महज मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार ट्रॉफी जीती है.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2024: लीग स्टेज में भारत समेत इन टीमों का रहा दबदबा, बिना कोई मैच हारे सुपर-8 में पहुंची
Watch: सुपर-8 के लिए कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? सुनिए कप्तान रोहित शर्मा की जुबानी