DC vs PBKS: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा. पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने 36 गेंदो में 69 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 51 गेंदो में 61 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स को सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 12.4 ओवर में 122 रन जोड़े. मयंक 36 गेंदो में 69 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लुकमान मेरीवाला ने कैच आउट कराया. अपनी इस पारी में मयंक ने सात चौके और चार छक्के लगाए. इस सीज़न में मयंक का यह पहला अर्धशतक है.
इसके बाद केएल राहुल 51 गेंदो में 61 रनों पर पवेलियन लौटे. उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. राहुल को कगीसो रबाडा ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया. वहीं तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए क्रिस गेल सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने 9 गेंदो में एक छक्के की बदौलत 11 रन बनाए. इसके अलावा निकोलस पूरन भी आठ गेंदो में 9 रन ही बना सके.
अंत में दीपक हुड्डा ने 13 गेंदो में नाबाद 22 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो छक्के लगाए. साथ ही शाहरुख खान ने पांच गेंदो में ताबड़तोड़ 15 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया.
वहीं दिल्ली के लिए कगीसो रबाडा आज काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 43 रन देकर एक विकेट लिया. इसके अलावा लुकमान मेरीवाला, आवेश खान और क्रिस वोक्स को भी एक-एक सफलता मिली.