रणजी ट्रॉफी: एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे रैना, दिल्ली के गेंदबाजों के आगे पस्त हुई उत्तर प्रदेश की टीम
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन उत्तर प्रदेश की टीम आठ विकेट पर 270 रन ही बना सकी. इस बीच उत्तर प्रदेश के कप्तान और टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे और सिर्फ 10 रन ही बना सके.
नई दिल्ली: दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन उत्तर प्रदेश की टीम आठ विकेट पर 270 रन ही बना सकी. इस बीच उत्तर प्रदेश के कप्तान और टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे और सिर्फ 10 रन ही बना सके.
उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों को एक बार फिर मूव होती गेंद के सामने परेशानी का सामना करना पड़ा. मोहम्मद सैफ (83) और अक्षदीप नाथ (59) ने हालांकि तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दिन का खेल खत्म होने पर उपेंद्र यादव 48 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर पर इसरार अजीम छह रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
इससे पहले रैना एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दिल्ली की ओर से कप्तान इशांत शर्मा ने 27 जबकि नवदीप सैनी ने 37 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.