नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में बंगाल की टीम को पारी से हराने के बाद दिल्ली की अंडर 23 टीम ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी जीतकर बड़ा कारनामा कर दिया है. दिल्ली की टीम ने यहां मुंबई को 5 विकेटों से हराकर ये खिताब जीता.


मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला और मुंबई को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. दिल्ली के कप्तान जॉन्टी सिद्धू का ये फैसला सही साबित हुआ और मुंबई की टीम पहली पारी पारी में 230 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. इसमें दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ सिमरजीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाए थे.


इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 260 रन बनाए और 30 रनों की बढ़त हासिल कर ली. फिर दूसरी पारी में खेलने उतरी मुंबई की टीम 268 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई और दिल्ली के सामने चौथी पारी में 239 रनों का लक्ष्य रखा.


239 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने संयम नहीं खोया और अनुज रावत(75 रन), कप्तान जोन्टी सिद्धू(40 रन), दिनेश मोर(46 रन) और ललित यादव(31 रन) की छोटी-छोटी पारियों से जीत का इतिहास रच दिया. दिल्ली की टीम ने महज़ 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.


इस मुकाबले में दिल्ली की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर अनुज रावत. उन्होंने दोनों पारियों(83,75) में अर्धशतक लगाकर टीम को अहम स्कोर दिया.