Gautam Gambhir On Suryakumar Yadav: मौजूदा वक्त में मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से टी20 इंटरनेशनल में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में भी टीम में उनकी जगह पक्की है. इस बीच सूर्या को टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग हुई है. 


सूर्यकुमार यादव ने जब से टी20 में डेब्यू किया है तब से इस फॉर्मेट में उनकी शानदार फॉर्म की सराहना की जा रही है. सूर्यकुमार यादव के प्रशंसकों की सूची में नया नाम भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का है. 


सूर्यकुमार ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ शानदार नाबाद शतक (51 गेंदों पर 112 रन) जड़ा, जो राजकोट में टी20 सीरीज के निर्णायक मैच में भारत की श्रीलंका पर 91 रन की जीत में महत्वपूर्ण योगदान साबित हुआ. वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 2-1 से टी20 सीरीज में जीत हासिल की. 


श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक के बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग की है. 2011 विश्व कप विजेता बल्लेबाज गौतम गंभीर ने यह कहते हुए एक साहसिक बयान दिया कि यह 32 वर्षीय खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का समय है. 


गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, एट द रेट सूर्य कुमार को टेस्ट क्रिकेट में शामिल करने का समय आ गया है.






श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान सूर्या ने 7 चौके और 9 छक्के जड़े. टी20 इंटरनेशनल में यह उनका तीसरा शतक है.


यह भी पढ़ें-


IND vs SL: साल की पहली सीरीज पर टीम इंडिया ने किया कब्जा, तीसरे टी20 में श्रीलंका को बुरी तरह रौंदा