बेंगलुरू: वेस्टइंडीज क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपने बोर्ड के खिलाफ ही अपनी नाराजगी जताई है. वेस्टइंडीज क्रिकेट के कुछ लोकप्रिय खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें कैरिबियाई लोगों की मदद करने का मौका नहीं दिया गया. इन खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो का नाम भी शामिल है.


वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो को वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ अगले महीने लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल नहीं किया गया है.


इस मैच के आयोजन का मकसद एंग्लुइला के जेम्स रोलैंड वेबस्टर पार्क और डोमिनिसिया के विंस्डर पार्क स्टेडियम के पुननिर्माण के लिए फंड जुटाना है. यह पार्क इरमा और मारिया नाम के तूफानों के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे.


ऐसे में 31 मई को खेले जाने वाले इस मैच के लिए वेस्टइंडीज ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुएल्स के नाम शामिल हैं लेकिन ब्रावो, सुनील नरेन, कीरन पोलार्ड के नाम शामिल नहीं हैं.


ब्रावो ने कहा, "हमें एक ऐसे कार्य करने वाली पहल का हिस्सा बनने से रोका गया है, जिसका मकसद कैरिबियाई लोगों की मदद करना है. हम भी इस मैच में शामिल और इसका हिस्सा बनना चाहते थे."


उन्होंने कहा, "हमसे न तो संपर्क किया गया और न ही हमारा चयन किया गया. इसलिए, हम केवल यह बताना चाहते हैं कि हम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हमारा चयन न करने के जवाब का इंतजार कर रहे हैं."


आपको बता दें कि ब्रावो मौजूदा समय में आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं. सीएसके के लिए ब्रावो ने अबतक गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है.