क्रिकेट के मैदान पर तेज गेंदबाजों को सामना करते वक्त सुरक्षा के लिहाज से बल्लेबाजों के लिए हेलमेट काफी अहम है. लेकिन लंबे अरसे तक दुनियाभर में क्रिकेट बिना हेलमेट के ही खेला जाता था. हालांकि 43 साल पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज एमिस बाइक का हेलमेट पहनकर क्रिकेट के मैदान पर उतरे और उसके बाद इस नई पहल की शुरुआत हुई. एमिस आज 77 साल के हो गए हैं. एमिस के बर्थडे के दिन क्रिकेट के मैदान पर बाइक के हेलमेट की कहानी काफी चर्चा में रहती है.


43 साल पहले बाइक का हेलमेट पहना


1977 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एक सीरीज में अपनी तेज रफ्तार से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से बचाव के लिए डेनिस एमिस बाइक के हेलमेट के साथ ही मैदान में उतर गए. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज औसतन 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी किया करते थे.



हालांकि बाइक का हेलमेट भारी था और इस वजह से एमिस को बल्लेबाजी में परेशानी का भी सामना करना पड़ा. इसके अलावा डेनिस एमिस ने खुद बताया कि उन्हें ऐसे हेलमेट की वजह से साथी बल्लेबाज की आवाज कम सुनाई देती थी जिसकी वजह से रनऑउट का खतरा भी रहता था.


एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर आया हेलमेट


एमिस की पहल के एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हेलमेट का इस्तेमाल शुरू हुआ. 1978 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेलमेट पहनकर क्रिकेट के मैदान पर उतरे. शुरुआत में दर्शकों का बल्लेबाज का हेलमेट पहनना पसंद भी नहीं आया और उन्होंने इस बात का विरोध किया.


कामयाब बल्लेबाजों में रहे हैं डेनिस एमिस


डेनिस एमिस ने अपने करियर में 50 टेस्ट मैच खेले. 50 टेस्ट मैचों में डेनिस एमिस ने 46.31 के शानदार औसत से 11 शतक समेत 3612 रन बनाए. एमिस ने टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए. एमिस ने 18 वनडे मैचों में चार शतक लगाए.