Rohan Kunnummal Imitates Virat Kohli’s Iconic Celebration: भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के खेल का फैन हर युवा खिलाड़ी है और इसकी एक झलकी देवधर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में देखने को मिली. साउथ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेले गए इस फाइनल मैच में मयंक अग्रवाल की कप्तानी में साउथ जोन की टीम ने 45 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया. इसमें रोहित कुन्नूमल के बल्ले से निकली शतकीय पारी ने अहम भूमिका अदा की. इस मैच में रोहित के शतक के बाद उनके जश्न मनाने के तरीके ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी जो उन्होंने विराट कोहली की स्टाइल में मनाया.


रोहित ने फाइनल मैच में 75 गेंदों में 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपने शतक को पूरा करने के बाद उसकी खुशी विराट कोहली के स्टाइल में मनाने को लेकर रोहित ने कहा कि मैने इसको लेकर पहले ही सोचा था कि अगर मैं शतक लगाने में कामयाब होता हूं तो इसी तरह से उसकी खुशी का इजहार करूंगा.


बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में साउथ जोन के कप्तान मयंक अग्रवाल ने रोहित कुन्नूमल से बात करते हुए उनके जश्न मनाने के तरीके पर पूछा कि क्या वह विराट कोहली से प्रेरित था. इसपर कुन्नूमल ने जवाब देते हुए कहा कि जी हां लेकिन जब पहले दिन मैं यहां आया था तो मैने सोचा था कि अगर शतक लगाता हूं तो उसकी खुशी इसी तरह से मनायेंगे.






रियान पराग ने टूर्नामेंट में बनाए सर्वाधिक रन


देवधर ट्रॉफी 2023 में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो ईस्ट जोन की तरफ से खेल रहे युवा खिलाड़ी रियान पराग के बल्ले से सर्वाधिक रन देखने को मिले. पराग ने 5 पारियों में 88.50 के औसत से 354 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी शामिल थी. इसके अलावा गेंदबाजी में विद्वत कावेरप्पा ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सर्वाधिक 13 विकेट अपने नाम किए.


 


यह भी पढ़ें...


एलेक्स हेल्स से ऐसी कौन सी गलती हुई थी जिसकी वजह से उनका अच्छा खास करियर बर्बाद हुआ?