Deodhar Trophy Points Table: भारतीय क्रिकेट का प्रतिष्ठित घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी की शुरुआत 24 जुलाई से पुडुचेरी में हो गई. टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 3 मुकाबले खेले गए, जिसमें साउथ जोन की टीम ने वीजेडी नियमानुसार 185 रनों से नॉर्थ जोन के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान बेहतर नेट रनरेट के अनुसार हासिल किया हुआ है. पहले दिन अन्य 2 मुकाबलों में वेस्ट जोन ने नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ 9 विकेट वहीं ईस्ट ने सेंट्रल जोन के खिलाफ 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया.


साउथ जोन ने नॉर्थ जोन के खिलाफ 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 303 रनों का स्कोर बनाया था. इसमें कप्तान मयंक अग्रवाल ने 64 जबकि कुन्नुमाल ने 72 और नारायण जगदीशन के बल्ले से 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जवाब में नॉर्थ जोन की टीम बारिश के खलल के बावजूद 23 ओवरों में सिर्फ 60 रन बनाकर सिमट गई. साउथ जोन की तरफ से गेंदबाजी में विद्वत कावेरप्पा ने 5 जबकि विजयकुमार वैशाक ने 2 वहीं वाशुकी कौशिक, आर साई किशोर और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट हासिल किया.


वेस्ट जोन के मैच को लेकर बात की जाए तो उन्होंने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ अपने पहले मुकाबले को 9 विकेट से जीता. इस मैच में नॉर्थ ईस्ट की टीम 47 ओवरों में सिर्फ 207 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई. इसके बाद टीम ने इस लक्ष्य को कप्तान प्रियांक पांचाल के नाबाद 99 और हार्विद देसाई के 85 रनों की पारी के दम पर सिर्फ 25.1 ओवरों में हासिल कर लिया.


ईस्ट जोन की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर


देवधर ट्रॉफी 2023 की पॉइंट्स टेबल में इस समय ईस्ट जोन की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. टीम का नेट रनरेट 0.365 का है. अन्य टीमों की स्थिति की बारे में बात की जाए तो सेंट्रल जोन की टीम चौथे जबकि अंतिम 2 स्थानों पर नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ जोन की टीम शामिल है. अब देवधर ट्रॉफी में 26 जुलाई को नॉर्थ का सेंट्रल, वेस्ट का साउथ और ईस्ट का नॉर्थ ईस्ट की टीम से मुकाबला होगा.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को दिए टिप्स! देखें वायरल तस्वीरें