Prabhsimran Singh Catch: इन दिनों देवधर ट्रॉफी खेली जी रही है. घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत 24 जुलाई से हुई. पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए. इसमें एक मैच नॉर्थ और साउथ ज़ोन के बीच खेला गया. इस मैच में नॉर्थ ज़ोन के विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह, जो आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हैं, उन्होंने एक बेहद ही शानदार फ्लाइंग कैच लपका.
प्रभसिमरन सिंह के इस कैच का वीडियो बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किया गया. यह कैच पहली पारी के 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर पकड़ा गया. इस कैच के ज़रिए साउथ ज़ोन के रिकी भुई का विकेट गिरा. वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज़ ने काफी फाइन शॉट खेलाना चाहा और गेंद विकेटकीपर प्रभासिमरन सिंह से दूर करीब पहली स्लिप के पास थी.
हालांकि इसके बाद भी प्रभसिमरन ने लंबी डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका. नॉर्थ ज़ोन की ओर से पारी का यह ओवर मयंक यादव फेंक रहे थे. रिकी भुई के रूप में साउथ ज़ोन ने अपना चौथा विकेट गंवाया था. प्रभसिमरन सिंह का यह कैच देखने लायक था.
185 रनों से मैच जीती साउथ ज़ोन
साउथ ज़ोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने फैसला किया और 8 विकेट पर 303 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से एन जगदीशन ने सबसे बड़ी 72 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा ओपनर कुन्नुम्मल ने 70 और कप्तान मयंक अग्रवाल ने 64 रनों की पारी खेली. कुन्नुम्मल ने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए, जबकि मयंक अग्रवाल ने 7 चौके जड़े.
रनों का पीछा करने उतरी नॉर्थ ज़ोन की टीम 23 ओवर में 60 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह साउथ ज़ोन ने VJD Method से 185 रनों से जीत दर्ज की. नॉर्थ ज़ोन की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. मनदीप सिंह ने 18* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.
ये भी पढ़ें...
युवराज सिंह की मां को ब्लैकमेल कर मांगे 40 लाख रुपये, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार