Deodhar Trophy 2023: साउथ जोन ने पहले मैच में नॉर्थ जोन को 185 रनों से हराया, विद्वत कवेरप्पा ने झटके 5 विकेट
Deodhar Trophy 2023: देवधर ट्रॉफी 2023 के पहले मुकाबले में साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को 185 रनों से हरा दिया. टीम के लिए विद्वत कवेरप्पा ने 5 विकेट झटके.
Deodhar Trophy 2023 South Zone vs North Zone: देवधर ट्रॉफी 2023 का पहला मैच नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच खेला गया. इस मुकाबले में साउथ जोन ने 185 रनों से जीत दर्ज की. यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहा. लिहाजा वीजेडी मैथड का इस्तेमाल किया गया. साउथ जोन के लिए विद्वत कवेरप्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. साउथ जोन ने पहले बैटिंग करते हुए 303 रन बनाए. इसके जवाब में नॉर्थ जोन की टीम को वीजेडी मैथड से लक्ष्य दिया गया.
साउथ जोन ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 303 रन बनाए. इस दौरान ओपनर कुन्नूमल ने 61 गेंदों में 70 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. कप्तान मयंक अग्रवाल ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके लगाए. विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन ने 66 गेंदों में 72 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर कुछ खास नहीं कर सके. वे 5 रन बनाकर आउट हुए. साई किशोर जीरो पर आउट हुए. इस दौरान नॉर्थ जोन के लिए मार्कंडे और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट झटके.
नॉर्थ जोन को बारिश की वजह से वीजेडी मैथड के जरिए लक्ष्य दिया गया. लेकिन टीम हज 60 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. ओपनर शुभमन खजूरिया 10 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक शर्मा एक रन बनाकर चलते बने. प्रभसिमरन सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान नीतीश राणा भी महज 4 रन बनाकर आउट हुए. मनदीप सिंह 18 रन बनाकर नाबाद रहे. विव्रांत शर्मा 4 रन बनाकर चलते बने.
साउथ जोन के लिए गेंदबाजी करते हुए विद्वत कवेरप्पा ने 6 ओवरों में महज 17 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. विजय कुमार ने 3 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट लिया. साई किशोन ने 5 ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट लिया.
𝐀 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐫𝐞𝐡𝐞𝐧𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐰𝐢𝐧!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) July 24, 2023
South Zone beat North Zone by 185 runs (via VJD method)
A fantastic 5⃣-wicket haul for Vidwath Kaverappa 👏#DeodharTrophy | #NZvSZ
Scorecard - https://t.co/czTe1aVBbV pic.twitter.com/1IN0tAgDA3
यह भी पढ़ें : IND vs WI: ईशान किशन ने ऋषभ पंत के बल्ले से लगाया करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक? मुंबई इंडियंस ने शेयर की दिलचस्प फोटो