Watch: बैन के बावजूद इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ियों ने मैदान में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, फिर...
Islamabad United Players: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का खिताब जीतने के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ियों ने मैदान पर फिलिस्तीन का झंडा लहरा दिया, जो पूरी तरह से बैन था.
Islamabad United Players With Palestine Flag: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) का खिताब इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीता. शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने फाइनल में मुल्तान सुल्तान को 2 विकेट से शिकस्त दी. खिताब जीतने के बाद इस्लामाबाद के खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया, लेकिन फिलिस्तीन झंडे को लहराते हुए. विजेता टीम के खिलाड़ियों ने बैन के बावजूद इस हरकत को अंजाम दिया. तो उसके बाद क्या हुआ? आइए जानते हैं.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिसमें पीएसएल जीतने के बाद इस्लामाबाद के खिलाड़ी अपनी पीठ पर फिलिस्तीन का झंडा लेकर मैदान का चक्कर लगा रहे हैं. वीडियो में इस्लामाबाद के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह और उनके दोनों भाई हुनैन और उबैद शाह को देखा जा सकता है.
हालांकि एक महीने पहले की ही बात है जब कराची के नेशनल स्टेडियम में फैन को अंदर आने से रोक दिया गया था, जो फिलिस्तीन का झंडा लिए हुए था. Dawn की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड ने फैन को पाकिस्तान सुपर लीग के टिकट के पीछे लिखी शर्तें बताईं, जिसमें साफ तौर पर लिखा था कि ऐसा कोई भी पोस्टर या बैनर, जिस पर धार्मिक, राजनीतिक, नस्लीय भेदभाव का चित्रण हो, वह पूरी तरह वर्जित है.
इस वाक़ये पर इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान से भी सवाल पूछा गया था. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा था, "यह हमारे लिए बहुत अहम था." इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो चीज़ें हम कर सकते हैं, कोशिश करते हैं कि वह करें. इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह सबका आईडिया था.
NASEEM SHAH AND HIS BROTHERS WITH THE PALESTINE FLAG! MA SHAA ALLAH 🇵🇸❤️❤️❤️#HBLPSL9 #tapmad #HojaoAdFree pic.twitter.com/JfSytHFtLX
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 18, 2024
Breaking| Islamabad united waving Palestine flags after winning HBL PSL 9 final, Pakistan stand with Palestine Pakistan 🇵🇰🇵🇸 #PSL2024 pic.twitter.com/CMyjmhTvFI
— Javeria Sultan (@javeria_sultan1) March 18, 2024
तीसरा खिताब जीती इस्लामाबाद यूनाइटेड
गौरतलब है कि इस्लामाबाद यूनाइटेड ने तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले टीम ने 2016 और 2018 में पीएसएल का खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें...