कोरोना महामारी के बावजूद द्विपक्षीय सीरीज से BCCI की हुई करोड़ों की कमाई, मुनाफे की रकम जानकर नहीं होगा यकीन
Corona Virus का इंटरनेशनल क्रिकेट पर बुरा असर हुआ, लेकिन बावजूद इसके बीसीसीआई को द्विपक्षीय सीरीज से इस दौरान भारी मुनाफा हुआ.
Corona Virus & BCCI: कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण काफी मैचों को रद्द किया गया. पिछले 2 सालों के दौरान कोरोना महामारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी प्रभावित किया है. लंबे समय तक टीम इंडिया ने भी बायोबबल में क्रिकेट खेला. हालांकि, इसके बावजूद बीसीसीआई (BCCI) को भारी मुनाफा हुआ है.
आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) से बीसीसीआई को भारी मुनाफा हुआ है. इसके अलावा 2018-23 के बीच द्विपक्षीय सीरीज से डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Star) से बीसीसीआई को तकरीबन 218 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.
IPL और T20 World Cup बाहर होने से BCCI को नुकसान
हालांकि, पिछले कुछ दिनों में बीसीसीआई को अनुमानित नुकसान भी हुआ है. दरअसल, साल 2021 का आईपीएल भारत में हो रहा था, लेकिन आईपीएल के बीच में बाकी के मैच यूएई में करवाने पड़े. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड 2021 भारत में आयोजित होना था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन यूएई में किया गया. इससे बीसीसीआई को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.
वर्कलोड कम करने के लिए BCCI का खास प्लान
कोरोना वायरस (Corona Virus) का भारत के मैचों पर भी असर हुआ, लेकिन भारतीय टीम की गाबा (GABA) बेंच स्ट्रेंथ की ताकत को दिखाया. दरअसल, उसके बाद से भारत के पास पहली पसंद और दूसरी पसंद की हमेशा 2 टीम रही है. साथ ही 2 टीमों के जरिए लगातार मैचों के दवाब को कम करने की कोशिश की जा रही है, ताकि खिलाड़ियों पर वर्कलोड ज्यादा नहीं हो. वहीं, बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय (Jay Shah) ने बताया कि 50 खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई है, ताकि भारतीय टीम एक समय में एक से अधिक दौरे के लिए तैयार रहे.
ये भी पढ़ें-