BCCI Special General Meeting 2025: 12 जनवरी को मुंबई में BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग होने वाली है, जिसमें नए सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है. अब खबर सामने आई है कि देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया का क्रमशः सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर चयन महज औपचारिकता मात्र रह गई है. दोनों ने निर्विरोध अपना नामांकल दाखिल किया था और 12 जनवरी को होने वाली मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगनी तय है.
जय शाह का BCCI सचिव के तौर पर कार्यकाल तब समाप्त हुआ जब 1 दिसंबर को उन्होंने नए ICC चेयरमैन का पद संभाला था. चूंकि वो एकसाथ दोनों पदों पर नहीं रह सकते थे, इसलिए उन्हें बीसीसीआई सचिव पद छोड़ना पड़ा. उनके बाद अब तक असम से आने वाले देवजीत सैकिया अंतरिम सचिव बने हुए थे। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने भाटिया को नामांकित किया था. वो आशीष शेलार की जगह ले सकते हैं, जिन्हें हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद मिला है.
BCCI का संविधान कहता है कि कोई भी पद खाली होता है तो उसके 45 दिन के भीतर नई नियुक्ति करनी होगी है. अब रविवार, 12 जनवरी को होने वाली बैठक इसी 45 दिन के भीतर करवाई जाएगी. इसी बैठक में नए आईसीसी चेयरमैन जय शाह को सभी राज्य संघों द्वारा सम्मानित किया जाएगा. शाह BCCI के अंतर्गत होने वाली किसी बैठक का हिस्सा नहीं होंगे और ना ही किसी फैसले में उनका कोई योगदान होगा.
जय शाह ICC के इतिहास के सबसे कम उम्र के चेयरमैन हैं और कुल चौथे चेयरमैन बने हैं. उनसे पहले एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ऐसे 2 भारतीय रहे जो ICC चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं. मगर जय शाह ने ग्रेग बार्कले की जगह ली है, जो 2020 से ही चेयरमैन पद पर बने हुए थे.
यह भी पढ़ें:
IPL में नहीं मिल रहा खरीददार, बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक; चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी