Devdutt Padikkal, RCB: पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पड्डिकल को खरीदा था. इससे पहले देवदत्त पड्डिकल राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स का हिस्सा थे. हालांकि, इस बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर का आगाज रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के साथ ही किया था. बहरहाल आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर फैंस के लिए लगातार अच्छी खबर सामने आ रही है. बिग बैश में टिम डेविड लगातार तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, अब विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पड्डिकल ने शानदार शतक बना दिया है.
बड़ौदा के खिलाफ देवदत्त पड्डिकल का शानदार शतक
आज विजय हजारे ट्रॉफी के क्वॉटर फाइनल में में कर्नाटक और बड़ौदा की टीमें आमने-सामने हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 281 रनों का स्कोर बनाया. देवदत्त पड्डिकल ने 99 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली. यह लिस्ट ए मैचों में देवदत्त पड्डिकल का 9वां शतक है. इस बल्लेबाज ने 64 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. तब तक उन्होंने 4 चौकों के अलावा 1 छक्का लगाया था. इसके बाद उन्होंने 96 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया. देवदत्त पड्डिकल ने अपनी शतकीय पारी में 15 चौके और 2 छक्के जड़े.
ऐसा रहा है विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पड्डिकल का प्रदर्शन
आंकड़े बताते हैं कि विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पड्डिकल का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस बल्लेबाज ने अक्सर रनों का अंबार लगाया है. विजय हजारे ट्रॉफी के 26 मैचों में देवदत्त पड्डिकल ने 94.47 की स्ट्राइक रेट से 1,915 रन बनाए हैं. इस दौरान देवदत्त पड्डिकल की एवरेज 100 से ज्यादा रही है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में देवदत्त पड्डिकल को प्लेइंग 11 में मौका मिला था. हालांकि, यह बल्लेबाज दोनों पारी मिलाकर महज 25 रन बना सका.
ये भी पढ़ें-