Devdutt Padikkal Stats And Records: पिछले दिनों लखनऊ सुपर जाइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स से देवदत्त पडिक्कल ट्रेड किया. दरअसल, देवदत्त पडिक्कल डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब रन बना रहे हैं. लेकिन इस खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए नहीं चुना गया. आंकड़े बताते हैं कि विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल जमकर रन बनाए हैं. देवदत्त पडिक्कल ने 29 लिस्ट-ए मैचों में 8 शतक के अलावा 11 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल का शानदार फॉर्म जारी...
अब तक विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैचों में देवदत्त पडिक्कल ने 2 शतक के अलावा 3 अर्धशतकीय पारी खेली है. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में देवदत्त पडिक्कल ने 103 गेंदों पर 114 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में 57 गेंदों पर 93 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस खिलाड़ी ने तीसरे मैच में फिर पचास रनों का आंकड़ा पार किया. तीसरे मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल ने 69 गेंदों पर 70 रन बनाए. जबकि विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे मैच में देवदत्त पडिक्कल ने फिर शतक बनाया.
आग उगल रहा है देवदत्त पडिक्कल का बल्ला
देवदत्त पडिक्कल चौथे मैच में 122 गेंदों पर 117 रन बनाए. वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी के पांचवें मैच में देवदत्त पडिक्कल शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल ने महज 35 गेंदों पर 71 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए देवदत्त पडिक्कल को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन इस खिलाड़ी को मायूस होना पड़ा. भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल को नजरअंदाज किया गया, लेकिन यह खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहा है.
ये भी पढ़ें-