क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू करने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अपनी शानदार पारी के दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिये. इंग्लैंड में एक विदेशी सलामी बल्लेबाज के रूप में सौरव गांगुली के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के एक दिन बाद, डेवोन कॉनवे ने गुरुवार को रणजीत सिंह  (जिनके नाम पर रणजी ट्रॉफी होती है) के 125 साल पुराने टेस्ट मैच के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. दरअसल, डेवोन कॉनवे इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ही धरती पर टेस्ट डेब्यू में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गये है. 


बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते हुए पूर्व क्रिकेटर रंजीत सिंह और डब्ल्यूजी ग्रेस को पीछे छोड़ दिया. रंजीत सिंह ने साल 1896 में मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए डेब्यू टेस्ट में नाबाद 154 रनों की पाऱी खेली थी. वहीं, 1880 में इसी मैदान पर ग्रेस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 150 रन बनाए थे. लेकिन कॉनवे ने अपने डेब्यू टेस्ट में 200 रनों की पारी के दौरान इन दोनों दिग्गज क्रिकेटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.


कॉनवे के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड


सलामी बल्लेबाज कॉनवे अपने पदार्पण टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले श्रीलंका के ब्रैंडन क्रुपरू ने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में नाबाद 201, मैथ्यू सिंकलेयर ने 1999 में वेलिंग्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में 214 रन, वेस्टइंडीज के लॉरेंस रॉवेल ने 1971-72 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 214 रन, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स रूडोल्फ ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 222 रन और इंग्लैंड के टिप फोस्टर ने 1903 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में 287 रनों की सर्वोच्च पारी खेली थी.


न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में
डेब्यू टेस्ट खेल रहे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे  के 200 KR शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 378 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में कॉनवे के 347 गेंदों पर 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 200 रन के दम पर 378 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से ओली रॉबिंसन ने चार विकेट, मार्क वुड ने तीन विकेट और जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लिए. न्यूजीलैंड ने इससे पहले आज सुबह तीन विकेट पर 246 रन से आगे खेलना शुरू किया और कॉनवे ने 136 तथा हेनरी निकोलस ने 46 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई.