Dewald Brevis Career & Stats: सोमवार को साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया. साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को जगह मिली है. साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा 18 खिलाड़ियों के नामों का एलान किया. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज सितंबर महीने में खेली जाएगी. बहरहाल, डेवाल्ड ब्रेविस पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम जर्सी में नजर आएंगे. हालांकि, इससे पहले वह आईपीएल के अलावा कई टी20 लीगों में जलवा बिखेर चुके हैं.


आईपीएल के अलावा इन लीगों में खेल चुके हैं डेवाल्ड ब्रेविस...


आईपीएल में डेवाल्ड ब्रेविस रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. हालांकि, अब तक डेवाल्ड ब्रेविस ने महज 4 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका ने डेवाल्ड ब्रेविस पर भरोसा जताया है. आईपीएल के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस साउथ अफ्रीका टी20, कैरेबियन प्रीमियर लीग और मास्टर्स लीग क्रिकेट में खेल चुके हैं. पिछले दिनों डेवाल्ड ब्रेविस ने डोमेस्टिक मैच में 57 गेंदों पर 162 रनों की तूफानी पारी खेलकर काफी सुर्खियां बटोरी थी.


ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टी20 टीम-


एडेन मार्कराम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़ाद विलियम्स और रासी वैन डेर डुसेन


ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की वनडे टीम-


टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फोर्टुइन, हेंड्रिक्स, मार्को जेन्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, वान डेर डुसेन


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले बड़ी राहत, मैच खेलने मैदान पर उतरे के केएल राहुल और श्रेयस अय्यर


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद सवालों के घेरे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी, इन मामलों में हुई भारी चूक