MS Dhoni & Virat Kohli: डेवाल्ड ब्रेविस ने विराट कोहली और धोनी पर दिया बड़ा बयान, कही ये बात
Dewald Brevis इस सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इस दौरान उन्हें कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने और मिलने का मौका मिला.
Dewald Brevis On MS Dhoni & Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने इस सीजन अपना IPL डेब्यू किया. डेवाल्ड ब्रेविस इस सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इस दौरान उन्हें कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने और मिलने का मौका मिला. अब इस युवा खिलाड़ी ने विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी पर बड़ा बयान दिया है. ब्रेविस ने कहा कि विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों को महज सुनकर ही उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला.
साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने कहा, 'इस सीजन IPL का अनुभव शानदार रहा. यह दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है. मुंबई इंडियंस टीम का माहौल मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह काफी जबरदस्त था. हम लोग एक फैमिली की तरह थे और हमारे बीच काफी हंसी-मजाक चलता रहता था. मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखा.'
मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ में बिके थे डेवाल्ड ब्रेविस
मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपए में डेवाल्ड ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल किया. इससे पहेल डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में खासा प्रभावित किया था. इस वर्ल्ड कप में डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 506 रन बनाये. यह वर्ल्ड कप के एक संस्करण में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. जिसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, मिलर-डेर ड्यूसेन का तूफानी प्रदर्शन