Dewald Brevis On Rohit Sharma: डेवाल्ड ब्रेविस ने रोहित शर्मा की तारीफ की, मुंबई इंडियंस के कप्तान के लिए कही ये बात
South African खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. साउथ अफ्रीका के लिए ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 506 रन बनाए.
Dewald Brevis: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर शानदार हैं. हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलें. उन्होंन आगे कहा कि रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट करते हैं. वह अपने खिलाड़ियों पर दबाव बनने नहीं देते हैं. रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर हमेशा चाहते हैं कि आप अपना स्वाभाविक गेम खेलें और एंजॉय करें. साथ ही डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा कि मुंबई इंडियंस हमेशा से ही उनकी फेवरिट टीमों में से एक रही है. इस टीम में सभी बड़े प्लेयर एक साथ फैमिली की तरह रहते हैं.
ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ में खरीदा
IPL मेगा ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस ने डेवाल्ड ब्रेविस को 3 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा. इस सीजन डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ मैचों में शानदार पारी खेली. मुंबई इंडियंस के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने इस सीजन कुल 161 रन बनाए. उन्होंने अपनी बिग हिटिंग क्षमता से खासा प्रभावित किया. हालांकि, इस सीजन डेवाल्ड ब्रेविस को सारे मैचों में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला. ब्रेविस ने इस सीजन 11 छक्के लगाए. गौरतलब है कि इस सीजन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 5 बार की यह चैंपियन टीम इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में बनाए 506 रन
डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. साउथ अफ्रीका के लिए ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कई शानदार पारियां खेली. उन्होंने इस सीजन अंडर-19 विश्व कप में 506 रन बनाए. अंडर-19 विश्व कप में यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है. गौरतलब है कि इस सीजन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा. रोहित शर्मा की अगुवाई में 5 बार की यह चैंपियन टीम महज 5 मैच जीत सकी. जबकि 10 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही.
ये भी पढ़ें-
Ind vs SA, T20I: भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज में उमरान मलिक समेत इन 5 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर