कोलंबो: भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले पहले टेस्ट से दो दिन पहले श्रीलंकाई टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी को शामिल किया गया है. श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल बीमार हैं, जिसकी वजह से पहले टेस्ट के लिए ऑलराउंडर धनंजय डि सिल्वा को टीम में जगह दी गई है.
बता दें कि श्रीलंका को भारत के खिलाफ 26 जुलाई से गॉल में पहला टेस्ट खेलना है. कप्तान दिनेश चंडीमल के बीमार होने की वजह से धनंजय को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जिसकी अगुवाई स्पिनर रंगना हेराथ करेंगे.
श्रीलंका ने बाएं हाथ के स्पिनर मालिंदा पुष्पकुमार और तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप को भी टीम में शामिल किया है. पहली बार टीम में जगह बनाने वाले पुष्पकुमार बाएं हाथ के एक अन्य स्पिनर लक्षण सदाकन की जगह लेंगे. प्रदीप को दुशमंत चमीरा की जगह टीम में लिया गया है.
टीम इस प्रकार है : रंगना हेराथ (कप्तान), उपुल थरंगा, दिमुथ करूणारत्ने, कुसाल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणरत्ने, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, धनुष्का गुणतिलक, दिलरूवान परेरा, सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, मालिंदा पुष्पकुमार और नुवान प्रदीप.