विराट कोहली दुनियाभर में पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. मैदान पर उनकी बल्लेबाजी से लेकर उनके एटीट्यूड तक को फैंस सराहते रहे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में आम जन तो होते ही हैं साथ ही वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ी भी उनकी प्रशंसा करते रहते हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. श्रीलंका के क्रिकेटर धनंजय डी सिल्वा ने विराट की प्रशंसा की है. 


धनंजय डी सिल्वा ने विराट से मिले गिफ्ट को लेकर उन्हें याद किया है. दरअसल, विराट ने धनंजय को अपनी टेस्ट जर्सी गिफ्ट की थी. इसी को लेकर धनंजय ने विराट को सराहा है. धनंजय ने विराट के लिए लिखा है, 'कभी भी हार मत मानो, जो भी करना चाहते हो वह करते रहो. जहां भी प्यार और प्रोत्साहन होता है, मुझे नहीं लगता कि तुम गलत जा सकते हो. आपके इस खास गिफ्ट के लिए धन्यवाद विराट कोहली. आप क्रिकेट के बेहद शानदार एम्बेसडर हैं. आगे की पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहिए.'






बता दें कि IPL शुरू होने के पहले श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर थी. यहां श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी. बेंगलुरु में हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में धनंजया डी सिल्वा ने विराट कोहली को एलबीडबल्यू आउट किया था. संभवतः विराट ने तभी अपनी यह जर्सी डी सिल्वा को दी थी.


श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा 30 साल के हैं. वह अब तक 40 टेस्ट, 56 वनडे और 23 टी-20 मैच खेल चुके हैं. यह खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतर गेंदबाजी करने में भी माहिर है.


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ मैच में अश्विन हुए थे रिटायर्ड आउट, अब खुद ने बताया क्यों लिया था ऐसा फैसला


IPL 2022: घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं सुयश प्रभुदेसाई, ऐसे मिला IPL में डेब्यू का मौका