कोर्ट के बाहर किस पर भड़की धनश्री वर्मा, चिल्लाकर कहा, 'क्या कर रहे हो..', देखें वीडियो
Yuzvendra chahal dhanashree verma divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का 4 साल का रिश्ता अब खत्म हो गया है. गुरुवार को आए कोर्ट के फैसले के बाद उनका क़ानूनी रूप से तलाक हो गया है.

Chahal Dhanashree Divorce : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कानूनी रूप से अलग हो गए हैं. भारतीय क्रिकेटर चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, जो गुरुवार को आए कोर्ट के फैसले के बाद आधिकारिक रूप से खत्म हो गई है. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया है. गुरुवार, 20 मार्च को चहल और धनश्री चेहरे पर मास्क लगाकर अदालत पहुंचे थे. यहां कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पत्रकार और कैमरामैन मौजूद थे. इस दौरान धनश्री कैमरामैन पर भड़क गई, उन्होंने गुस्से में कहा कि, 'क्या कर रहे हो यार.'
धनश्री वर्मा अदालत में चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंची थी. उनके गाड़ी से उतरते ही उनकी फोटो खींचने के लिए कैमरामैन उनके सामने आ गए, जिनकी संख्या काफी अधिक थी. उनके आगे चलते हुए भीड़ में एक शख्स अचानक से गिर गया, धनश्री भी एकदम से डर गई. इसके बाद धनश्री वर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा, 'क्या कर रहे हो यार.' ऐसा उन्होंने कई बार कहा.
Dhanashree verma snapped at Family court ahead of her Divorce with husband Yuzvendra Chahal 🥹💔#YuzvendraChahal #dhanashreeverma pic.twitter.com/OZAZGnVi0R
— Bollywood World (@bwoodworld) March 20, 2025
2023 में पहली बार आई थी रिश्ते में खटास की खबरें
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते थे. दोनों के बीच 2023 में पहली बार खटास की ख़बरें आई. 2024 की शुरुआत में भी दोनों के अलग होने की ख़बरें आई थी लेकिन तब क्रिकेटर ने उन्हें अफवाह बताते हुए उसका खंडन किया था. जनवरी 2025 में जब देखा गया कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है और एक दूसरे संग यादगार फोटो के पोस्ट को भी डिलीट कर दिया है. इसके बाद दोनों के अलग होने की ख़बरें आई और इस बार दोनों ने इसका खंडन नहीं किया.
लॉकडाउन में हुई थी मुलाकात, 2020 में रचाई थी शादी
युजवेंद्र चहल ने लॉकडाउन में ऑनलाइन डांस क्लास ज्वाइन की थी, जिसमें उन्हें धनश्री वर्मा डांस सिखा रही थी. इस दौरान चहल को उनसे प्यार हो गया. एक इंटरव्यू में धनश्री ने बताया था कि चहल ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों ने 8 अगस्त 2020 को सगाई की थी और इसी साल 22 दिसंबर को शादी रचाई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
