Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच एक अहम पोस्ट शेयर की है. धनश्री फिलहाल अपने मायके चली गई हैं. उन्होंने खुद इस बात का सबूत दिया. धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है. हालांकि उन्होंने इस पोस्ट में तलाक को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है. चहल फिलहाल टीवी शो बिग बॉस में व्यस्त चल रहे हैं. इन दोनों के बीच तलाक की कई खबरें आ चुकी हैं.
दरअसल धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. धनश्री ने कैप्शन में सिर्फ वाली इमोजी बनाया है. उनकी इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट भी आ चुकी हैं. धनश्री फिलहाल चहल के साथ नहीं है. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए खुद ही सबूत दे दिया. वे इन दिनों मां के पास हैं.
चहल और धनश्री के बीच क्यों बढ़ गई दूरी -
धनश्री और चहल सोशल मीडिया के जरिए मिले थे. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. लेकिन अब दूरी बढ़ गई है. चहल ने धनश्री के साथ की कई फोटो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं. इन दोनों के बीच दूरी क्यों बढ़ी है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. अहम बात यह भी है कि धनश्री ने तलाक की खबरों को नकारा नहीं है और नहीं चहल ने इसे झूठ कहा है.
बिग बॉस 18 के शूट में व्यस्त चल रहे हैं युजवेंद्र चहल -
चहल बिग बॉस 18 में नजर आए. उन्होंन शनिवार को इसको लेकर वीडियो भी शेयर किया था. चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उनके साथ-साथ श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी बिग बॉस 18 के शूट पर नजर आए.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Final Date: आईपीएल 2025 का बदल गया शेड्यूल, जानें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल