Chahal-Dhanashree: 'दूसरों को ऊपर उठाने में...' तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी
Dhanashree Verma: तलाक की खबरों के बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम के जरिए दिलचस्प पोस्ट शेयर की.
Dhanashree Verma Post Amid Divorce Rumors: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. वहीं भारतीय स्पिनर लगातार इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रहस्मयी पोस्ट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. अब चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने तलाक की खबरों के बीच पहली बार चुप्पी तोड़ी. उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बम फोड़ दिया.
धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक पोस्ट साझा की. इस पोस्ट में धनश्री ने कहा कि उनकी चुप्पी उनकी कमजोरी बल्कि ताकत है. इसके अलावा धनश्री ने दूसरों को ऊपर उठाने के बात कही. बाकी अपने खिलाफ फैल रही अफवाहों पर भी चहल की वाइफ ने बात की.
अपनी स्टोरी में धनश्री वर्मा ने लिखा, "पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे. जो बात सच में परेशान करने वाली है वो आधारहीन लिखना, फैक्ट से रहित, और नफरत फैलाने वाले फेसलेस ट्रोल्स के जरिए मेरी रेप्यूटेशन का हनन है."
आगे उन्होंने लिखा, "मैंने अपना नाम और अखंडता को बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है. मेरी खामोशी कमोजरी की निशानी नहीं है, लेकिन सच्चाई की है. जहां नकारात्मकता ऑनलाइन आसानी से फैल जाती है, वहां किसी दूसरे को ऊपर उठाने के लिए साहस और करुणा की जरूरत होती है. मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान लगाना और अपनी वैल्यू पर कायम रहते हुए आगे बढ़ना चुनती हूं. जस्टिफिकेशन के बगैर सच्चाई सीधी खड़ी रहती है."
Dhanashree had 300k followers before her engagement picture with Yuzi Chahal and over the night it turned 1M and then she is saying,"she built her name" 🤡#dhanashreeverma #YuzvendraChahal pic.twitter.com/lzwJbfxZCZ
— Akshat Om (@AkshatOM10) January 8, 2025
तलाक पर दोनों ने नहीं तोड़ी चुप्पी
मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया जा चुका है कि चहल और धनश्री का तलाक होना तय है. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अब तक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तरफ से तलाक को लेकर कुछ नहीं बोला गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या होता है.
ये भी पढ़ें...
Watch: काउंटी चैंपियनशिप में चला अर्शदीप सिंह का जादू, फैंस बोले- 'BGT में क्यों नहीं थे?'