Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का आज (23 जुलाई) जन्मदिन है. वह पूरे 32 वर्ष के हो गए हैं. इस खास मौके पर उनकी वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पति के लिए भगवान से आशीर्वाद भी मांगा है. धनश्री ने यह भी लिखा है कि वह युजवेंद्र चहल की सबसे बड़ी फैन हैं.
धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपनी जो तस्वीरें युजवेंद्र चहल के साथ शेयर की हैं, उनमें यह जोड़ी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है. बैकग्राउंड में एक विशाल और सुंदर सा गार्डन भी दिखाई दे रहा है. इस फोटो के साथ धनश्री ने लिखा है, 'जिंदगी एक सफर है लेकिन कई मायनों में यह काफी सुंदर है. आप बहुत ही अच्छे आदमी हैं. भगवान आप पर हमेशा दया बनाए रखें. हैप्पी बर्थडे, युजवेंद्र चहल. मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं.'
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से दिसंबर 2020 में शादी की थी. धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर हैं और सोशल मीडिया पर बेहद फेमस हैं. वह अकसर अपने डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.
विंडीज दौरे पर हैं चहल
चहल इस वक्त भारतीय टीम के साथ विंडीज दौरे पर हैं. यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे. भारत ने यह मुकाबला रोमांचक अंदाज में 3 रन से जीता था. चहल इस वक्त सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में टीम इंडिया के लीड स्पिनर बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें..