Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा को लेकर हैरान करने वाली खबर आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वे दोनों तलाक ले सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि धनश्री और चहल के बीच रिश्ता काफी वक्त से अच्छा नहीं चल रहा था. चहल ने धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से हटा दी है. लेकिन अगर दोनों का तलाक हुआ तो प्रॉपर्टी का बंटवारा कैसे होगा और होगा भी या नहीं, इसको लेकर क्या नियम है, यहां पढ़िए.
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर धनश्री और चहल को लेकर कई पोस्ट देखने को मिली. दावा किया जा रहा है कि दोनों तलाक ले रहे हैं. चहल क्रिकेट से काफी पैसा कमाते हैं. इसके साथ-साथ विज्ञापन से भी कमाई करते हैं. वहीं धनश्री प्रोफेशनल डांसर हैं. वे कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. धनश्री भी अच्छी इनकम कर लेती हैं. अब दोनों के बीच तलाक की खबर आ रही है.
धनश्री-चहल का हुआ तलाक तो क्या प्रॉपर्टी का भी होगा बंटवारा -
दरअसल तलाक के मामलों में सब कुछ कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है. चहल और धनश्री दोनों ही बहुत अच्छी स्थिति में है. अगर तलाक होता भी है तो यह धनश्री पर निर्भर करेगा कि वे प्रॉपर्टी में हिस्सा चाहती हैं या नहीं. अगर वे चाहेंगी तो इसको लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती हैं. हालांकि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के मामले में पैसे की बात सामने नहीं आयी.
क्यों चर्चा में आ गया धनश्री-चहल का रिश्ता -
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने ऑफीशियल इंस्टग्राम से धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं. वहीं दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है. लेकिन धनश्री ने प्रोफाइल से फोटोज डिलीट नहीं की है. इसी वजह से तलाक को लेकर खबरें तेज हो गईं. हालांकि इस मामले को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: सिडनी में कितने रन डिफेंड कर पाएगी टीम इंडिया? तीसरे दिन आ सकता है मैच का रिजल्ट