Dhanshree Verma and Yuzvendra Chahal: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होने वाला है. इस बार विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. इसके लिए भारतीय टीम जल्द ही रवाना हो गई है. वहीं टीम के रवाना होने के पहले भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने उनके लिए प्यार भरा नोट लिखा है. वहीं धनश्री वर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चहल को शुभकामनाएं भी दी है.


चहल के लिए लिखा प्यारा संदेश
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के पहले धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल के लिए इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट किया है. धनश्री ने चहल के साथ एक तस्वीर साझा कर दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. धनश्री ने लिखा कि सच में यह मेरे लिए शुभ और गर्व का दिन है. मेरे पति टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनित्व करने के लिए तैयार है. जय हिंद. भारतीय टीम को मेरी शुभकामनाएं.



भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना
टी20 विश्वकप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. इस बार विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. इसके लिए भारतीय टीम जल्द ही रवाना हो गई है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलने से पहले फोटोशूट करवाया. इस दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद रहा. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फोटो बीसीसीआई ने ट्वीट की है. इसके साथ-साथ कुछ खिलाड़ियों ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से भी तस्वीरें शेयर की हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल एक फ्रेम में नजर आए.


आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 16 अक्टूबर से होने वाली है. वहीं इस वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला होगा. पहले मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला पाकिस्तान के मेलबर्न में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को दिया करारा जवाब


T20 WC 2022: हेटमायर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर साधा निशाना, कहा- हर कहानी का दूसरा पहलू भी होता है