विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही मुंबई ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. मुंबई की टीम ने अगले दो मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे की जगह धवन कुलकर्णी को कप्तान बनाया है.


दरअसल भारत दौरे पर आ रही वेस्टइीज के खिलाफ रहाणे को बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के लिए खेलना है. रहाणे के अलावा श्रेयस अय्यर और पॉथ्वी शॉ भी बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन की टीम में शामिल हैं. टीम के यह तीनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.


रहाणे और अय्यर की जगह टीम में अखिल हरद्वाकर और शुभम रंजने को शामिल किया गया है जबकि पृथ्वी शॉ की जगह किसी अन्य खिलाड़ी की घोषणा नहीं की गई है.


विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में मुंबई की टीम ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए अबतक खेले गए तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की है. मुंबई का चौथा मैच विदर्भ के साथ था लेकिन बारिश की वजह मुकाबला रद्द हो गया.


मुंबई का अगला मैच 28 सितंबर को पंजाब के खिलाफ है. पंजाब के बाद मुंबई की टीम 30 सितंबर को हिमाचल के साथ भिड़ेगी. धवल कुलकर्णी इन्ही दो मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे. धवन को पहली बार कप्तानी का मौका मिला है.


कुलकर्णी टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. वहीं टीम में आदित्य तरे और सुर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कुलकर्णी को कप्तानी में मदद करेंगे.