IND Vs SA: न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया को 12 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 29 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल से पहले टीम इंडिया की आखिरी सीरीज है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन, आलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. हालांकि रोहित शर्मा के इस सीरीज में नहीं खेलने की संभावना है.
BCCI ने अभी तक अपने दो नए सिलेक्टर्स की नियुक्ति नहीं की है. इसलिए संभावना है कि एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने वाले धवन की वापसी होना तय माना जा रहा है. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही बार-बार चोटिल हो रहे हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की वापसी भी लगभग पक्की समझी जा रही है. हार्दिक पांड्या ने करीब 6 महीने से क्रिकेट नहीं खेला है.
हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर चोट की वजह से वनडे और टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाने वाले रोहित शर्मा की वापसी मुश्किल है. रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी में चोट लगी थी और उन्हें 6 हफ्ते का आराम दिया गया था. रोहित शर्मा अब सीधे आईपीएल में ही खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
इन्हें मिल सकता है मौका
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नए युवा चेहरे भी टीम में देखने को मिल सकते हैं. शुभमन गिल, शाहबाज नदीम, सूर्याकुमार यादव, संजू सैमसन और राहुल चहर वो खिलाड़ी हैं जिन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिल सकता है.
IND vs SA वनडे सीरीज: इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका, इन 4 की हो सकती है छुट्टी
हालांकि कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जिन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा सकता है. मयंक अग्रवाल, शिवम दुबे, केदार जाधव और शार्दुल ठाकुर की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से छुट्टी हो सकती है.