कोलकाता: खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे लेकिन होटल की बजाय उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. धवन यहां के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद अपोलो ग्लेनइगल्स अस्पताल के लिए निकले.



 



अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, "हम नहीं कह सकते की वह चोट के कारण आए हैं या नियमित जांच के लिए, लेकिन वह यहां आए थे."



 



धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी श्रृंखला के पहले मैच में एक रन और दूसरे मैच में 11 रन ही बनाए थे.



 



अगर धवन चोटिल होने के कारण तीसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो अंजिक्य रहाणे को इस मैच में लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है. 



 



भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते दिन गुरूवार को ही इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे 15 रनों से जीतकर सीरीज़ को 2-0 से जीत लिया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह ने वनडे क्रिकेट में 6 साल बाद शतक लगाया. जबकि पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 134 रनों की आतिशी पारी खेल टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने में अहम भूमिका निभाई.