न्यूजीलैंड दौरा: टीम इंडिया को लगा झटका, T-20 सीरीज से धवन बाहर हुए
न्यूजीलैंड दौरा: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में धवन चोटिल हो गए थे. धवन वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं इस पर स्थिति साफ होना बाकी है.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज से बाहर हो गए हैं. धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में चोटिल हो गए थे. धवन आकलैंड के लिए रवाना होने वाली टीम का हिस्सा नहीं बने. हालांकि बोर्ड ने अभी तक धवन के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है.
ऑस्ट्रेलियन पारी के पांचवें ओवर में धवन ने डाइव लगाकर फिंच के शॉट को रोकने की कोशिश की थी. इसी दौरान धवन का कंधा चोटिल हो गया और वह मैदान से बाहर चले गए थे. रविवार को खेले गए आखिरी वनडे में धवन बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे थे. हालांकि मैच खत्म होने तक धवन ड्रेसिंग रूम में ही मौजूद थे.
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज 24 जनवरी से शुरू हो रही है. 5 फरवरी से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. अगर वनडे सीरीज तक धवन ठीक नहीं होते हैं तो उनके स्थान पर संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल या फिर पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है. ये तीनों खिलाड़ी अभी न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंडिया A का हिस्सा हैं.
इससे पहले रणजी के एक मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी चोटिल हो गए थे. ईशांत की चोट को लेकर स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है. टेस्ट मैचों में ईशांत शर्मा टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.
वहीं धवन को पिछले एक साल से चोटों का ही सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड कप के दौरान भी धवन चोटिल हो गए थे. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में धवन की टीम में वापसी हुई थी.