कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो महीनों से क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेले जा रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान टीम इंडिया के क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम लाइव के जरिए खिलाड़ी खेल के मैदान से जुड़े हुए राज भी खोल रहे हैं. हाल ही में रोहित शर्मा और डेविड वार्नर ने कहा था कि धवन पहले गेंद खेलना पसंद नहीं करते हैं. धवन ने बताया है कि क्यों वो रोहित शर्मा को पहली गेंद का सामना करने के लिए कहते हैं.


शिखर धवन ने बताया कि उन्हें पहली गेंद का सामना करना पसंद नहीं है. धवन ने रोहित के साथ जब ओपनिंग की शुरुआत की थी तब रोहित शर्मा ने ही पहली गेंद का सामना किया. इसके बाद से रोहित शर्मा का फर्स्ट बॉल पर स्ट्राइक लेना ट्रेंड बन गया.


इरफान पठान से बात करते हुए धवन ने कहा, ''मुझे पहली गेंद पर स्ट्राइक लेना पसंद नहीं है. मेरा साथी युवा है तो मैं उनसे बात करता हूं. अगर वह स्ट्राइक लेने को लेकर सहज ना हो तो मुझे पहली गेंद का सामना करने में कोई आपत्ति नहीं. 2013 में मैं टीम में वापसी कर रहा था और रोहित शर्मा को ओपनिंग का जिम्मा मिला था. रोहित ने उस दौरान स्ट्राइक ली और तब से लेकर अब तक अधिकतर बार रोहित ही नई गेंद का सामना करते हैं.


हालांकि धवन ने उस आरोप को नकारा है जिसमें वार्नर ने कहा था कि शिखर ओवर की आखिरी बॉल पर रन लेते हैं. धवन ने कहा, ''मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं होता कि आखिरी बॉल पर सिंगल लिया ही जाए. मैं वार्नर की इस बात से सहमत नहीं हूं.''


बता दें कि अगर परिस्थितियां सामान्य रहती तो शिखर धवन इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल खेलते हुए नज़र आ रहे होते.


अफरीदी को बेहतरीन प्रदर्शन का तोहफा मिला, मिस्बाह ने बताया क्यों हुई आमिर की छुट्टी