कोरोना वायरस के वजह से टीम इंडिया के क्रिकेटर्स मैदान के बजाए सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. क्रिकेटर्स एक और जहां फैंस के साथ मैदान से जुड़े हुए किस्से सांझा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने साथी खिलाड़ियों को ट्रोल करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे. शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मजाकिया अंदाज में ट्रोल कर दिया.


रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के स्टार खिलाड़ी पुजारा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी. पुजारा ने अपनी एक पुरानी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "लॉकडाउन में मुझे सबसे ज्यादा जिस चीज की कमी खलती है वो क्रिकेट मैदान पर होने की."



धवन ने इसी तस्वीर पर कमेंट करते हुए पुजारा पर चुटकी ली है और उन्हें ट्रोल किया. धवन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "सच्ची, हमें पता ही नहीं था कि तू क्रिकेट को मिस कर रहा है. वाह!"


गेल-चहल में भी हुई नोंकझोक


इससे पहले क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल में भी सोशल मीडिया पर नोंकझोक देखने को मिली. क्रिस गेल ने चहल को ट्रोल करते हुए कहा कि तुम सोशल मीडिया पर बहुत पकाते हो. इसके जवाब में चहल ने गेल को ब्लॉक करने की धमकी तक दे दी. हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच यह नोंकझोक बेहद हल्के अंदाज में ही थी.


कोरोनावायरस के कारण अगर हालात खराब नहीं होते तो इस समय लगभग सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे होते. पुजारा हालांकि आईपीएल नहीं खेलते, लेकिन वह काउंटी क्रिकेट में अपने हाथ आजमा रहे होते.


सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल से परेशान क्रिस गेल, ब्लॉक करने की 'धमकी' दी