सीएसके के सपोर्ट में ढ़िंचैक पूजा ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
स्पॉट फिक्सिंग में मामले में दो साल बैन के बाद आईपीएल 2018 में वपासी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके की टीम इस सीजन में अबतक खेले गए 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पाएदान पर है.
नई दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग में मामले में दो साल बैन के बाद आईपीएल 2018 में वपासी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके की टीम इस सीजन में अबतक खेले गए 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पाएदान पर है. सीएसके की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे चार मैचों में कम से कम दो में जीत दर्ज करना होगा.
इस प्रदर्शन को देखकर सीएसके के फैंस भी टीम को जमकर सपोर्ट कर रही हैं. इस कड़ी में अब में यूट्यूब सेंशन ढ़िंचैंक पूजा का भी नाम जुड़ गया है. सीएसके के सपोर्ट में ढ़िंचैंक पूजा ने एक गाना बनाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ढ़िंचैंक पूजा ने अपने इस गाने में सीएसके के बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की है. ढ़िंचैक पूजा के गाने के बोल हैं 'जीतेंगे भाई जीतेंग, सीएसके के बल्लेबाज हर गेंद को पीटेंगे.' ढ़िंचैक पूजा के इस गाने से पता चलता है कि वो सीएसके और धोनी की बहुत बड़ी फैन है.
आपको बता दें कि ढ़िंचैक पूजा के इससे पहले भी कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. ढ़िंचैक पूजा के सेल्फी मैंने ले ली आज, दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर जैसे गानों को यूट्यूब पर जमकर लाइक्स मिले.
ढिंचैक पूजा मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 का भी हिस्सा रही हैं.