सौजन्य: AFP


नई दिल्ली: श्रीलंका के साथ खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ को क्लीनस्वीप कर भारतीय टीम ने दौरा का दमदार आगाज़ किया है. लेकिन अब भारतीय टीम की नज़रें कल यानि रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ पर है. भारत और श्रीलंका के बीच कल से 5 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होने वाला है. इस सीरीज़ में भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका हाथों मिली हार का बदला लेने की भी कोशिश करेगी. 



लेकिन टेस्ट सीरीज़ के दौरान आराम फरमा रहे एमएस धोनी एक बार फिर से बल्ला पकड़कर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं और इस बार वो एक बड़ा रिकॉर्ड धवस्त करने से भी महज़ चंद कदम दूर हैं. 



विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी रविवार को जब श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में उतरेंगे तो उनके निशाने पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा बड़ा रिकॉर्ड होगा. जी हां अगर इस मैच में या इस सीरीज़ में धोनी 3 स्टंपिंग कर लेते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में 100 स्टंप करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन जाएंगे. अभी तक कोई भी विकेटकीपर वनडे में स्टपिंग का शतक नहीं लगा पाया है.  



वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाज़ों को स्टंप करने के मामले में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा (99) हैं. धोनी अब तक 296 मैचों में 375 शिकार कर चुके हैं, जिनमें 278 कैच और 97 स्टपिंग शामिल हैं. हालांकि विकेट के पीछे खिलाड़ियों को आउट करने के मामले में 482 शिकार के साथ संगकारा टॉप पर हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) आते हैं. इस लिस्ट में माही चौथे पायदान पर हैं.



जबकि वनडे, टेस्ट और टी20 में स्टंपिंग को मिला दिया जाए तो ये वर्ल्ड रिकॉर्ड माही के नाम ही है. उन्होंने इन तीनों फॉर्मेट में कुल 158 स्टंप किए हैं. 



टीम इंडिया के पूर्व कप्तान 36 साल के हो चुके हैं और उनकी फिटनेस को देखकर ये लगता है कि वो अभी आने वाले कुछ साल और भारतीय टीम को अपनी सेवाएं देंगे. धोनी ने 296 वनडे मैचों में 51.32 की औसत से 9496 रन बनाए हैं.