क्या धोनी और जडेजा के बीच है कोई झगड़ा? पहली बार सामने आया सच
सीएसके के मैनेजमेंट ने पहली बार धोनी और जडेजा के बीच विवाद की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बयां किया है.
![क्या धोनी और जडेजा के बीच है कोई झगड़ा? पहली बार सामने आया सच Dhoni and Jadeja united no issues between them claim CSK management क्या धोनी और जडेजा के बीच है कोई झगड़ा? पहली बार सामने आया सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/500d9b0b3cb088e3308f52dba25848721687343691635127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया. लेकिन पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी ऐसे सवाल खड़े हुए जिससे सीएसके के फैंस को परेशान होना पड़. सवाल था कि क्या टीम के कप्तान और खिताबी जीत के नायक रवींद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक है? इस सवाल का सच अब सामने आ गया है. इतना ही नहीं यह सच जानकार सीएसके के फैंस को बड़ी राहत भी मिलने वाली है.
दरअसल, धोनी और जडेजा के बीच विवाद की खबरें पिछले सीजन से ही सामने आने लग गई थी. पिछले साल टूर्नामेंट की शुरुआत में जडेजा को सीएसके का कप्तान बनाया गया. मीड सीजन में ही खराब परफॉर्मेंस की वजह से जडेजा को कप्तानी से हटा दिया गया. इतना ही नहीं जडेजा ने पिछले सीजन के बाद सीएसके से अलग होने का पूरा मन बना लिया था. जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सीएसके से जुड़ी हुई सभी यादों को भी मिटा दिया था.
हालांकि सीएसके का मैनेजमेंट उन्हें मनाने में कामयाब रहा और इस सीजन के लिए जडेजा को रिटेन कर लिया गया. इस सीजन के दौरान भी एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें जडेजा बेहद भावुक नज़र आ रहे थे. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने इस मामले पर सफाई दी है.
सीएसके का साथ जुड़े रहेंगे जडेजा
काशी विश्वनाथ ने कहा, ''जडेजा के मन में धोनी के लिए पूरा सम्मान है. दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है. जडेजा ने पूरे सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की. बल्लेबाजी में भी जडेजा को जब मौका मिला तो उन्होंने परफॉर्म किया. जडेजा ने कभी भी धोनी को लेकर शिकायत नहीं की है.''
बता दें कि आईपीएल 16 का चैंपियन बनने के बाद भी जडेजा ने सबसे पहले जाकर धोनी को ही गले लगाया था. इतना ही नहीं धोनी ने ट्रॉफी लेते हुए जडेजा को स्टेज पर बुलाया था. इससे इतना तो साफ हो गया है कि कम से कम एक सीजन जडेजा सीएसके के साथ ही खेलने वाले हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)