एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
350 वनडे खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी
World Cup 2019: इस मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही धोनी 350 वनडे खेलने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने. धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम हासिल किया है.
World Cup 2019: इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ टक्कर ले रही है. इस मैच में मैदान में उतरने के साथ ही टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बेहद ही खास मुकाम हासिल कर लिया है. धोनी इस मैच के साथ ही 350 वनडे खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. सचिन तेंदुलकर से पहले ये मुकाम सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था.
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने 463 वनडे खेले हैं. धोनी का यह 350 वनडे है. हालांकि धोनी ने सभी वनडे भारत के लिए नहीं खेले हैं. 350 वनडे में धोनी ने भारत के लिए 346 वनडे खेले हैं, जबकि 4 वनडे उन्होंने एशिया इलेवन के लिए खेले हैं.
सचिन के नाम है सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड
350 वनडे खेलने वाले धोनी ने अब तक 10,723 रन बनाए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 50.58 का ही है. खास बात यह है कि धोनी ने यह रन 10 शतक समेत 296 पारियों में ही बनाए हैं. वनडे में धोनी का उच्च स्कोर 183 रन है.
धोनी ने 350 वनडे खेलने के साथ ही मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मुरलीधरन ने भी श्रीलंका के लिए 350 वनडे खेले हैं. धोनी अब सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं.
सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है, जिन्होंने 463 वनडे खेले हैं. इसके बाद जयवर्धने ने 448 और जयसूर्या ने 445 वनडे खेले हैं. सांगाकारा 404 वनडे खेलकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जबकि अफरीदी 398 वनडे के साथ पांचवें सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement