नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर विकेट के पीछे गजब की फुर्ती दिखाई. मैच के 27वें ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने उपुल थरंगा को स्टंप आउट कर सबको हैरान कर दिया.


विकेट के पीछे धोनी इतने तेज थे कि थरंगा को कुछ भी सोचने का मौका नहीं मिला. इस हैरान कर देने वाले स्टंप आउट को देखकर धोनी की तुलना बाज की आखों से की जा रही है.






थरंगा 95 रन बनाकर आउट हुए. वनडे करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि थंरगा 90 के पार रन बनाकर आउट हुए हैं. इसके साथ ही थरंगा ने एक कैलेंडर ईयर में अपने 1000 रन भी पूरा किया.


थरंगा ने साल 2017 में 25 मैचों में 52.20 के औसत से 1004 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक भी शामिल हैं. इस लिस्ट में सबसे उपर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं. विराट इस पूरे साल में 1460 रन चुके हैं.


विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस निर्णायक मुकाबले में भारत को हर हाल में जीत दर्ज करना ही होगा. इससे पहले धर्माशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका की टीम जीत दर्ज की थी जबकि मोहाली में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.