नई दिल्ली: एक बार फिर कप्तान एमएस धोनी के शानदार छक्के के साथ झारखंड की टीम ने 160 रनों के लक्ष्य को आसानी से 5 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. दिल्ली के पालम क्रिकेट मैदान पर खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी के क्लार्टरफाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने विदर्भ की टीम को 5 ओवर बाकी रहते 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही धोनी की अगुवाई में टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. 



 



लेकिन मुकाबले से भी ज्यादा दिलचस्प रही इस मैच में धोनी को लेकर फैंस में दीवानगी. कप्तान धोनी भले ही टेस्ट से संन्यास और वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ चुके हों लेकिन उनकी दीवानगी का क्या आलम है ये आज पालम क्रिकेट मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह देखने को मिला. 



 



धोनी के फैंस से मैदान भरा हुआ था वहीं मैदान के बाहर सड़कों पर भी फैंस धोनी को देखने के लिए बेकरार दिखे. मैदान के बाहर इतनी भीड़ थी कि वहां सड़क पर ट्रेफिक जाम हो गया. पालम ग्राउंड के पास रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो गया. इस बीच धोनी के एक फैन सुरक्षाकर्मियों से बचते हुए सीधे मैदान में आ गए और धोनी के पैर छू लिए. धोनी तक पहुंचे इस फैन को खुद कप्तान ने भी निराश नहीं किया और उसे ऑटोग्राफ दे दिया. 



 



जिसके बाद धोनी के विजयी छक्के से टीम को शानदार जीत मिली. 



 



मैच में क्या हुआ?



इस मुकाबले में विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन मोनू कुमार, राहुल शुक्ला और शाहबाज़ नदीम की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगी विदर्भ की टीम 50 ओवरों में महज़ 159 रन ही बना पाई. 



 



जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम को प्रत्यूष सिंह और इशान किशन ने अच्छी शुरूआत दी. जिसके बाद इशांत जग्गी और कप्तान एमएस धोनी ने मिलकर टीम को 5 ओवर बाकी रहते ही 6 विकेट से जीत दिला दी.