अभ्यास सत्र धुलने के बाद धोनी ने निशानेबाजी में आजमाए हाथ
कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अभ्यास सत्र के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का रुख किया और पिस्टल निशानेबाजी में हाथ आजमाए.
कोलकाता पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘महान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ समय निकालकर आज दोपहर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की हमारी अत्याधुनिक शूटिंग रेंज में अपने निशानेबाजी कौशल का अभ्यास किया. उनकी सटीकता बेहतरीन थी.’’
कोलकाता पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि धोनी ने न सिर्फ रेंज में निशानेबाजी की बल्कि कोलकाता पुलिस कर्मियों से बात करके उनकी हौसला अफजाई भी की.
धोनी के साथ जाने वाले कोलकाता पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘दूसरी बार धोनी की मेजबानी शानदार रही. वह बेहतरीन निशानेबाज हैं और उन्होंने हम सभी को प्रेरित किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पीटीएस की शूटिंग रेंज अत्याधुनिक है और धोनी ने 10 और 25 मीटर दोनों रेंज में निशानेबाजी की.’’
@msdhoni sharpens his shooting skills at our state-of-the-art range at Police Training School this afternoon. pic.twitter.com/DCcUIGDqhH
— Kolkata Police (@KolkataPolice) September 20, 2017
इससे पहले धोनी ने 2010 में एक पुरानी मोटरसाइकिल की तलाश में शहर पुलिस के मुख्यालय का दौरा किया था.
भारत पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कल ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया से भिडे़गा. भारत ने बारिश से प्रभावित पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.