धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अक्सर हर बार कुछ न कुछ सुनने को मिलता है. ट्विटर पर एक तरफ जहां धोनी के डाइहार्ड फैंस हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो धोनी को जल्द से जल्द रिटायर करवाना चाहते हैं. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. सुबह से ही ट्विटर पर जहां एक तरफ दिवाली और दूसरी चीजों को लेकर हैशटैग चल रहा है तो वहीं अचानक एमएस धोनी के रिटायरमेंट का हैशटैग भी वायरल होने लगा. हैशटैग था DhoniRetires.

ये हैशटैग सोमवार की रात से सोशल मीडिया पर वायरल है. ये हैशटैग कहां से आया और किसने ट्रेंड करवाना शुरू किया इसका भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं अभी तक बीसीसीआई या किसी भी क्रिकेटर की तरफ से ऐसी कोई खबर सुनने को नहीं मिली है. तो चलिए देखते हुए कुछ ट्विटर यूजर्स के मैसेज.





















हालांकि इस ट्रेंड के बाद धोनी फैंस ट्विटर आए और उन्होंने नया हैशटैग चलाया जो NeverRetireDhoni था. और ऐसे में दोनों पक्षों को जमकर बहस होने लगी.