नई दिल्ली/मुंबई: दो साल बाद दमदार वापसी करते हुए चेन्नई की टीम ने आईपीएल सीज़न 11 में फाइनल तक का सफर तय किया है. वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम इस टूर्नामेंट की ऐसी कामयाब टीम बनकर उभरी है जिसने हर सीज़न में कुछ ना कुछ अनोखा कर सभी टीमों का चौंकाया है.
आज मुंबई के वानखेड़े मैदान पर आईपीएल सीज़न 11 की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें आज खिताब जीतने के लिए फाइनल में आमने-सामने होंगी. लगभग दो महीने चला आईपीएल का ये सीज़न बेहद कामयाब सीज़न माना जा रहा है. जिसका फाइनल आज खेला जाना है.
लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले धोनी ने हरभजन सिंह से गेंदबाज़ी नहीं करवाने के सवाल पर और गेंदबाज़ों के चयन पर एक बयान दिया है. धोनी ने कहा, 'मेरा पास बहुत सारी कार और बाइक्स हैं, लेकिन मैं एक समय में सभी को नहीं चला पाता. कई मौको पर जब आपके पास छह से सात बेहतरीन गेंदबाज़ होते हैं तो आपको देखना हो गा कि किस सिचुएशन में कौन सा गेंदबाज सही रहेगा, कौन बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी कर रहा है उसे भी ध्यान में रखना है.'
इसके साथ ही धोनी ने अपने पुराने गेंदबाज़ का ज़िक्र करते हुए कहा, 'पहले भी चेन्नई के पास पवन नेगी और रविंद्र जडेजा जैसे आलराउंडर थे तो मैं हर परिस्थिती में उन्हें बदल-बदलकर गेंदबाज़ी करवाता था.'
देखें वीडियो:
धोनी ने कहा कि 'पिछले मैच में मुझे ज़रूरत महसूस नहीं हुई कि भज्जी से गेंदबाज़ी करवाई जाए. लेकिन अगर क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट की बात की जाए तो वो एक अनुभवी गेंदबाज़ हैं.'
इसके साथ ही धोनी ने कहा कि अगर कप्तान के पास गेंदबाजों का ऑप्शन ज्यादा होता है तो उसका काम थोड़ा आसान हो जाता है।
प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर में हरभजन को प्लेइंग इलेवन में रखने के बावजूद धोनी ने भज्जी को एक भी ओवर गेंदबाज़ी नहीं सौंपी. इसके बाद ये सवाल उठे थे कि आखिर क्यों धोनी ने टर्बनेटर से गेंदबाज़ी नहीं करवाई. जिसका जवाब धोनी ने आज दे दिया.