Cricket Memories: धोनी ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास, अश्विन ने खोला था एक बड़ा राज
Cricket Memories: धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. हालांकि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वे 2014 में ही ले चुके थे.
Cricket Memories: टीम इंडिया के ऑलराउंडर आर अश्विन ने 15 अगस्त 2020 को अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था. यह वीडियो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए था. वीडियो में आर अश्विन ने बताया था कि किस तरह दिसंबर 2014 के एक दिन एमएस धोनी की आंखें नम हो गईं थी. अश्विन दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे की एक बात को याद करते हुए कहते हैं, 'मुझे याद है साल 2014 में वे टेस्ट क्रिकेट से कैसे रिटायर हुए थे. मैं उनके साथ मेलबर्न टेस्ट में बैटिंग कर रहा था. जब हम सीरीज हारे तो उन्होंने मेरे सामने विकेट से एक स्टंप उखाड़ा और यह कहते हुए चल पड़े कि उनका वक्त आ गया.'
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को टी-20 और वनडे इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की थी. राष्ट्रीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी के साथ लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले आर अश्विन ने इस दिन धोनी की कुछ बातें याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था.
साल 2014 में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत सीरीज हार गया था. सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट हारने और फिर मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ होने के बाद एम एस धोनी ने चौथे टेस्ट से पहले क्रिकेट के इस लंबे फार्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
अश्विन ने उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा वाली रात को याद करते हुए बताया था कि 'यह धोनी के लिए एक भावुक लम्हा था. उस दिन उनके कमरे में मैं, ईशांत और सुरेश रैना मौजूद थे. धोनी ने उस रात देर रात तक टेस्ट जर्सी पहन रखी थी. उनकी आंखों से आंसू भी टपके थे.'
वनडे इंटरनेशनल में धोनी के नाम हैं 10 हजार से ज्यादा रन
धोनी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में संन्यास की घोषणा करने के बाद उनकी जगह विराट कोहली को कप्तान बनाया गया था. धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैचों में 38 की औसत से 4876 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम 6 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 10,773 रन बनाए. वनडे में उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें..