कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन नहीं हो पा रहा है. इसके साथ ही ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी के सवाल भी गहराते जा रहे हैं. हालांकि ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी उपलब्ध रहते हैं तो टीम प्रबंधन को उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए ले जाना चाहिए.


हरभजन ने कहा कि धोनी इतने बड़े प्लेयर हैं कि उन्हें आईपीएल की फॉर्म के आधार पर परखा नहीं जा सकता. हरभजन ने कहा, "धोनी को आप कैसे परख सकते हैं? आप उनकी आईपीएल फॉर्म देखोगे या उन्हें सम्मान दोगे या इस बात को ध्यान में रखोगे कि वह भारत के महानतम खिलाड़ियों और कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है."


हरभजन ने कहा, "धोनी बड़े खिलाड़ी हैं. उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि वह योग्य हैं या नहीं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि आपको इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत है. अगर आपको लगता है कि आपको धोनी की जरूरत है और वह उपलब्ध हैं तो आपको उन्हें चुनना चाहिए."


पांड्या को बताया जिताऊ खिलाड़ी


हरभजन ने साथ ही कहा कि हरफनमौला खिलाड़िी हार्दिक पांड्या को टी-20 विश्व कप की टीम में होना चाहिए. हरभजन ने कहा कि वह मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं. हार्दिक चोट के कारण बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच सितंबर-2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच के तौर पर खेला था.


हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से तीन मैचों की सीरीज रद्द हो गई और पांड्या को मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला.


IPL 2020: BCCI ने अगले आदेश तक टाला आईपीएल का 13वां साीजन, पूरी स्थिति पर बोर्ड की नज़र