नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी स्टपिंग से एक बार फिर सबको हैरान कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के आठवें ओवर में धोनी ने एबी डिविलियर्स को स्टंप आउट किया. धोनी की यह स्टंपिंग इतनी तेज थी कि खुद डिविलियर्स को भी अपने आउट होने पर यकीन नहीं हुआ.


एक मैच बाद आरसीबी के लिए वापसी कर रहे डिविलियर्स सिर्फ एक रन ही बना पाए.






सीएसके के खिलाफ आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और टिम साउदी के अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए.


पटेल ने 41 गेंदों में दो छक्कों और पांच चौकों की बदौलत 53 रन बनाए. पटेल के अलावा टिम साउथी ने 26 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए.


निचले क्रम के बल्लेबाज भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. आरसीबी की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाए.


सीएसके के लिए जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि हरभजन को दो विकेट मिले. वहीं लुंगी एनगिडी और डेविड विली को एक-एक विकेट मिला जबकि दो खिलाड़ी रनआउट हुए.