नई दिल्ली: चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वेस्टइंडीज गई टीम इंडिया सीरीज खत्म होते ही अमेरिका के फ्लोरिडा में टी20 विजेता वेस्टइंडीज से दो टी 20 मैच खेलेगी. दोनों टी 20 सेंट्रल ब्रोआर्ड रिजनल पार्क में 27 और 28 अगस्त को खेले जाएंगे.



बीसीसीआई और वेस्टइंडीज बोर्ड के के सदस्यों ने अमेरिका में क्रिकेट मैच के लिए आपस में चर्चा की थी. वेस्टइंडीज बोर्ड ने इसके बाद अमेरिका के साथ बात आगे बढ़ाई.



फ्लोरिडा में पहले भी मैच होते रहे हैं अभी जारी सीपीएल के 6 मुकाबले यहां खेले गए थे. 2010 में यहां पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेले थे जबकि 2012 में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा में क्रिकेट खेला था.



टेस्ट सीरीज में खेल रहे कई खिलाड़ी भारत के टी20 के नियमित खिलाड़ी हैं जबकि टेस्ट सीरीज़ खेल रही 17 सदस्यीय टीम में से 6 खिलाड़ियों का टेस्ट के बाद वापस आना लगभग तय है. जिनमें चेतेश्वर पुजारा, रिद्धीमन साहा, मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव. 



जबकि खबरों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि वनडे और टी20 कप्तान धोनी यूएस में 2 टी20 मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज़ जाएंगे. एक बड़े समाचारपत्र में छपी खबर के मुताबिक कप्तान धोनी और जसप्रीत बुमराह यूएस में टीम इंडिया को ज्वॉइन करेंगे. 



इस तरह से अगर कप्तान धोनी टी20 सीरीज़ के लिए जाते हैं तो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ विराट के बाद कप्तान धोनी की कप्तानी का जलवा भी फैंस को देखने को मिले सकता है.