IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में खेलेंगे एमएस धोनी, सीएसके की कमान भी संभालेंगे
IPL 2023: धोनी के आईपीएल में खेलने को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. धोनी एक बार फिर से सीएसके की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा एलान किया है. सीएसके ने बयान जारी कर कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अगले साल भी आईपीएल खेलते हुए नज़र आएंगे. इसके साथ ही सीएसके (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल के 16वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान नियुक्त किया है.
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने धोनी के खेलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ''एमएस धोनी आईपीएल 2023 में सीएसके की ओर से खेलेंगे. धोनी की अगुवाई में ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैदान में उतरेगी.''
बता दें कि एमएस धोनी के आईपीएल में खेलने को लेकर सवाल इसलिए खड़े हो रहे थे क्योंकि पिछले साल उन्होंने सीजन की शुरुआत से तीन दिन पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. धोनी के स्थान पर रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन जडेजा की अगुवाई में सीएसके का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उन्हें मीड सीजन में ही कप्तानी से हटा दिया गया. इसके बाद धोनी को दोबारा टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.
रवींद्र जडेजा हो सकते हैं अलग
रवींद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के 15वें सीजन के अंत से ही सबकुछ सही नहीं चल रहा है. ऐसी खबरें कि रवींद्र जडेजा सीएसके से अलग होने का मन बना चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से सीएसके के साथ जुड़ी हुई सभी यादों को मिटा दिया है. इतना ही नहीं जडेजा अब सीएसके की किसी भी एक्टिविटी में नज़र नहीं आते हैं.
रवींद्र जडेजा आईपीएल के 16वें सीजन की नीलामी से पहले ही सीएसके से अलग हो सकते हैं. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि जडेजा के मैनेजर सीएसके को इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि स्टार ऑलराउंडर टीम के साथ अब जुड़े हुए नहीं रहना चाहता है.
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को झटका, बीमार हुआ स्टार खिलाड़ी